Helpline +919415567039 || hr.up@smarthindustan.news

Updated Thu, 13 May 2021 11:35 PM

बिजली तार टूटकर छप्पर पर गिरा, आग से मासूम की जलकर मौत

पचदेवरा (हरदोई) : थाना क्षेत्र में बिजली तार टूटकर गिरने से छप्पर में आग लग गई। इसमें डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। आग से घर की गृहस्थी जल गई और दो मवेशी भी झुलस गए। आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह से काबू पाया। तहसील शाहाबाद क्षेत्र के पचदेवरा के मजरा मनभावनगंज निवासी अरुण मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी शांति और डेढ़ वर्षीय बच्ची वैष्णवी थी। अरुण ने बताया कि वह परिवार के साथ एक गांव में ही एक झोपड़ी में रहते हैं। झोपड़ी के ऊपर से बिजली के तारों वाली लाइन निकली है। मंगलवार वह मजदूरी करने गए थे और घर पर पत्नी व पुत्री थी।

बावन सीएचसी पर लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

हरदोई : जिले में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए बावन स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना जल्द होगी। प्लांट की स्थापना के लिए विधायक निधि से 70 लाख रुपये की स्वीकृति और विभागीय औपचारिकता और प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। कोविड-19 की दूसरी वेब में कोविड संक्रमित और नॉन कोविड पेशेंट में ऑक्सीजन लेवल की कमी और ऑक्सीजन की मांग के मामले बढ़े हैं। कोविड-19 की दूसरी वेब में दवाओं के साथ ही संक्रमितों और नॉन कोविड पेशेंट में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि को देखते हुए को देखते हुए बावन सहित जिलावासियों के लिए अच्छी खबर निकल कर आई है। एल-टू श्रेणी के दो चिकित्सालयों को संचालित किया जा रहा है। दोनों चिकित्सालयों में 150 बेड ऑक्सीजनयुक्त उपलब्ध हैं। जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन पर तीस बेड के लिए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित होगा।

हौसले से दी कोरोना को मात, अब कर रहे मरीजों की सेवा

हरदोई : कोरोना संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है, लेकिन कोरोना को हराने के लिए हिम्मत और हौसले की जरूरत है। ऐसा ही एंबुलेंस के कर्मी करके दिखा रहे हैं। संक्रमित होने के बाद कोरोना को मात दी और फिर मरीजों की सेवा में लगकर कोरोना को हरा रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं, ऐसे हालात में एंबुलेंस कर्मी मरीज को घर से अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में लगे हुए हैं। संक्रमितों की जान बचाने के दौरान 12 से अधिक ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) और पायलट संक्रमित भी हुए। 14 दिन होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह पर समय से दवाएं ली। इसके साथ ही काढ़ा और भाप दोनों समय लेते रहे, जिससे कोरोना संक्रमण का खात्मा किया। कभी डरे नहीं, परिवार के लोग भी हौसला बढ़ाते रहे और कोरोना को हरा दिया। स्वस्थ होते ही ड्यूटी पर वापस आ गए और फिर मरीजों की सेवा में लग गए। यह एंबुलेंस कर्मी हुए संक्रमित : दरवेश कुमार शुक्ला, ज्ञानप्रकाश, आलोक कुमार शुक्ला, नरवीर वर्मा, रामशंकर मिश्रा, विजय बहादुर, अवधेश कुमार, लियाकत अली, कपिश कुमार गुप्ता, चंदन शुक्ला, अवध किशोर, विवेक मिश्रा और हरिश्चंद्र आदि अप्रैल में संक्रमित हुए थे।